Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare : यदि आप बिहार से आते है। और आपके घरो में पुराने वाले मीटर निकाल कर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए है। तो आपको अब अपने स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करने होंगे। जिसको लेकर आप काफी ज्यादा चिंता में है। आखिर Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare तो आज हम आपको इस के बारे में पूरी डिटेल में बताने वाले है। जिसे आप अपने स्मार्ट मीटर में रिचार्ज खुद से कर सकते है।
Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare : अगर आप खुद से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे। क्यों की इस आर्टिकल में स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करने के पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करने के लिए निचे दिए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करें।
Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare Full Information – पूरी जानकारी
Kya hai Bihar Bijli Smart Meter? – बिहार बिजली स्मार्ट मीटर क्या है?
Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare : जैसा आप सभी जानते है की बिहार में जो पुराने वाले मीटर चलते थे। और उस पुराने वाले मीटर में काफी ज्यादा चोरी हुआ करता था तो इसी को लेकर सरकार ने एक बड़ी कदम उठाई है। जिसे सरकार ने बिहार स्मार्ट मीटर योजना शुरू की है। जिससे यह होगा की जब आप स्मार्ट मीटर में रिचार्ज कराएँगे तो आपके घर में बिजली रहेगा जैसे रिचार्ज ख़त्म होगा उसके बाद आपके घर से लाइट कट जाएगा।
इन जिलों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का प्रक्रिया हुई शुरू
अभी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बिहार के कुछ जिलों में शुरू हुआ है। जो कुछ इस प्रकार से है।
सीतामढ़ी
शिवहर
मुजफ्फरपुर
पूर्वी चंपारण
पश्चिम चंपारण
How to recharge bihar electricity smart meter – बिहार बिजली स्मार्ट मीटर रीचार्ज कैसे करें?
Bihar Bijli Smart Meter Recharge kaise kare करने के लिए सबसे पहले आपको आप आप्लिकेशन(App) को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Bihar Bijli Smart Meter इस App को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा
App को डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन (App) को खोलना होगा
जैसे ही आप एप्लीकेशन (app) को खोलेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल कर आएगा
उसके बाद निचे आपको Pay Bill/Recharge के ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने CA Number डालने का ऑप्शन आएगा जिसको डालना होगा
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जो इस प्रकार से होगा
उसके बाद आपको कई ऑप्शन मिलेगा जैसे My Account / Billing / Usage तो आपको Billing के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने पूरा बकाया राशि खुल कर आ जाएगा
उसके बाद आपको Recharge वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
उसके बाद Pay Now का ऑप्शन आ जाएगा
उसके बाद आप Bihar Bijli Smart Meter Recharge के लिए Upi के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
Hello, I am Pintu Kumar. I am a Blogger and Content Creator at Study499.com Website. I have experience in various fields including the Govt. Jobs Updates, Sarkari Yojana, Latest News Updates, Technical Trends, Current Events in the various fields including Sports, Gaming, Politics, Govt. Policies, Finance, etc. (Join Whatsapp Channel)